Miss Lipsa

Add To collaction

जरा महसूस करो

जरा महसूस करो उन लम्हों को 

जो हम साथ बिताए थे ।।

जरा महसूस करो उन कस्मों को 
जो हम साथ में खाए थे ।।

जरा महसूस करो उन खुशियों को
जो हम साथ मनाए थे ।।

जरा महसूस करो वो प्यार को जो हमे साथ मिलाया था ।।
जरा महसूस करो वो वादों को जो हम साथ किए थे ।।


लिप्सा🖤✨

   7
1 Comments

Ekansh👑🖤

06-Sep-2021 01:47 PM

Wow

Reply